75 पार करने की अब कांग्रेस की बारी : डा वासुदेव शर्मा
भिवानी, 19 जून : जुमले और झूठ की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खोखले हुए दावों की पोल इस बार हरियाणा की जनता ने कांग्रेस पार्टी का साथ देकर खोल दी है।
डा. वासुदेव शर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के निराधार नारे अबकी बार 75 पार को जनता ने जहां 40 पर रोक दिया उसी तरह लोकसभा के निराधार नारे अबकी बार 400 पार को ढाई सौ से भी नीचे सीट देकर जनता ने आईना दिखाया है।
उन्होंने कहा कि 75 पार करने के लिए 75 पार जैसे कार्य भी करने होते हैं जबकि धरातल पर विकास कार्य हुए ही नहीं। डा वासुदेव शर्मा ने कहा कि 75 पार एवं 400 पार का जागरूक जनता ने बंटाधार कर दिया।उन्होंने कहा कि हरियाणा में पूर्व मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सधी हुई राजनीति एवं पारखी नजर से सीटों का बंटवारा हुआ जिससे कांग्रेस पांच लोकसभा सीट जीतने में कामयाब हुई और यदि भितरघात नहीं होता तो यह संख्या सात होती।
डा वासुदेव शर्मा ने कहा कि इस बार कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 पार कर सरकार बनाएगी और जनता के लिए हर तरह का विकास करवा जुमलों से छुटकारा दिलाएगी।