गौसेवा से निरोगी भारत यही संकल्प: गौप्रेमी आचार्य मनीष हरि:
नुहँ/तावड़ू:कामधेनु आरोग्य संस्थान में मासिक हवन और अतिथि प्रवचन सम्पन्न में आचार्य मनीष ने कहा गाय से हमारा जन्म जन्मांतर का रिश्ता है, गाय की सेवा में आप सब साथ आए:
नुहँ जिले के तावड़ू उपमंडल के गाँव बिस्सर- अकबरपुर कामधेनु आरोग्य संस्थान के मासिक हवन के साथ, गौ पूजन, संत अतिथियों के प्रवचन ने आगन्तुक अतिथियों का मार्गदर्शन किया , कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि और संस्था के परिचय से संस्था के संस्थापक श्री एस पी गुप्ता जी ने किया, उन्होंने संस्था की 11 वर्षो की तपस्या के बारे में बताया कैसे गौशाला में गायों के संरक्षण से प्राकृतिक उपचार केंद्र की यात्रा रही, स्वास्थ धन के महत्व के बारे में आदरणीय एस पी गुप्ता जी ने आगंतुक गौभक्तों का मार्गदर्शन किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो डॉक्टर प्रीतम बाबू शर्मा कुलपति एमिटी यूनिवर्सिटी ,गुरुग्राम, ने शिक्षा में संस्कार और संस्कृति की अपूर्णता से आए अभावों के बारे प्रकाश डाला, आशीर्वचन संत राजेंद्रदास जी महाराज, गुलाब दासी आश्रम हाँसी ने सामाजिक कुरूतियो को कैसे ठीक करे बताया, अतिथिविशिष्ट अतिथि श्री राजेश गर्ग जी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पलवल, श्रीमती आशा विष्णु भगवान, समाजसेवी दिल्ली, संस्था उपाध्यक्ष परम गौभक्त आचार्य मनीष हरि ,गौप्रेमी सेवा संघ,गुरुग्राम,आचार्य मनीष ने कहा गौ गंगा गीता गायत्री , गुरु हमारे प्राण है इनका संरक्षण होना अत्यंत आवश्यक है, कामधेनु आरोग्य संस्थान ऐसी ही सेवा में लगा हुआ है, गाय की सेवा सर्वश्रेष्ठ तो किसान के आंगन में ही हो सकती है, हम सब भी गौ सेवार्थ आगे आये ऐसा शुभ संकल्प लेकर यहां से जाए, कार्यक्रम में अन्य विशेष अतिथि श्री पुरेन्दर गोयल, श्री सत्यवीर जी, राष्ट्रीय सलाहकार, हिन्दू रक्षा महासभा, श्री सूंदर लाल सिंगला जी, श्री पंकज खेतान जी , समाज सेवी श्री रविंदर गुप्ता जी, श्री विजय मितल जी श्री नवीन ठाकुर जी उपस्थित रहे, अतिथियों का स्वागत संस्था के पदाधिकारियों में से श्री सुनील जिंदल, श्रीमती उषा गर्ग, श्री दिनेश गुप्ता, श्री श्याम सुंदर गुप्ता, श्री राजबीर शर्मा ने किया, अतिथियो का धन्यवाद सम्बोधन संस्था की अध्यक्षा श्रीमती शशि गुप्ता ने किया, सकुशल संचालन श्री प्रियम गुप्ता ने किया, श्री एस पी गुप्ता ने कहा हेल्थ इस ओनली वेल्थ, आओ आप सब हम सब मिलकर समाज को स्वस्थ बनाने का कार्य करे