युवक की हत्या का मामला पहुंचा अनुसूचित जाती आयोग, एससी एक्ट भी लगेगा
भिवानी, स्थानीय ढाना रोड़ गली नंबर 3 निवासी राहुल का शव एक जून को बिछवाना जोहड़ में मिला था, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, शव पर 18 चोटों के निशान थे, पुलिस ने चार नामजद सहित अन्य लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, आज समाज का एक प्रतिनिधि मंडल हरियाणा अनुचूचित जाती आयोग के वाइस चेयरमैन बिजेन्दर बड़गुर्जर से उनके आवास पर मिला और पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग की, प्रतिनिधि मंडल में रमेश सैनी, सुरेश सैनी, बेद प्रकाश भारतीय, सतपाल रंगा, अनिल प्रधान, प्यारेलाल कायत, सन्नी बागड़ी,ब्लबीर इटकान, कमल किशोर, विजय सिवान, बिजेन्दर नागर, दलीप, अजित, अन्नू, ऋषि कायत,इत्यादि शामिल थे, अनुसूचित जाती आयोग के वाइस चेयरमैन को दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया की घटना के 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, पुलिस का रवैया भी सही नहीं है, एस मामले में वो भिवानी के विधायक घनश्याम दास शर्राफ और पुलिस अधीक्षक से मिल चुके है लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, इस पर वाइस चेयरमैन ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की ओर सबसे पहले इसमें एस सी एक्ट की धारा को जोड़ने के लिए कहा तथा आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए, उन्होंने कहा कि मौखिक तौर पर तो उनसे बात कि गई है, सोमवार को पत्र जारी कर एस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई को भी अमल में लाया जायेगा