19 दिनों बाद भी नहीं हुई हत्यारोपियों की गिरफ्तारी
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने विधायक व एसपी से लगाई गुहार
भिवानी, 19 जून : बीते एक जून को स्थानीय दादरी गेट ढ़ाणा रोड़ निवासी राहुल का शव बिछवाना जोहड़ में मिला था तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के शरीर पर 18 चोटों के निशान भी मिले थे।
इस मामले में पुलिस द्वारा नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बावजूद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिसके चलते परिजन पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
इसी कड़ी में बुधवार को राहुल के परिजन भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला से मिले तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
इस मौके पर बलबीर इटकाण, अनिल प्रधान, कमल किशोर बंधु, रमेश सैनी, प्यारेलाल कायत, ऋषि कायत, अरूण, दलीप, राजेश, सन्नी बागड़ी, विजय सिवान, अरूण कुमार, विक्की, विजेंद्र नागर, सतपाल रंगा आदि ने बताया कि बीते एक जून को बिछवाना जोहड़ पर राहुल का शव मिला था तथा इस मामले में पुलिस द्वारा चार नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
लेकिन हत्या के 19 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि एक तरफ मृतक के परिजन अधिकारियों के चक्कर काटकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, वही दूसरी तरफ आरोपी न्याय प्रणाली की धज्जियां उड़ाते हुए खुले आम घूम रहे है। उन्होंने विधायक व एसपी से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर पीडि़तों को न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिजनों के समक्ष ही पुलिस कर्मचारी को इस मामले में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए तथा एसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।