पुलिस को लावारिश हालात में मिले ढाई साल के बच्चे के परिजनों को ढूंढ़कर बच्चे को सकुशल किया परिजनों हवाले।
पुलिस को लावारिश हालात में मिले ढाई साल के बच्चे के परिजनों को ढूंढ़कर बच्चे को सकुशल किया परिजनों हवाले।
गुरुग्राम: 20 जून 2024
▪️ श्री विकास कुमार अरोड़ा IPS, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम निर्देशन में गुरूग्राम पुलिस जनता की सेवा, सुरक्षा व सहयोग में निरंतरता में प्रयासरत/कार्यरत है।
▪️कल दिनांक 19.06.2024 की रात पुलिस थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को नाहरपुर में एक छोटा बच्चा लावारिश हालात में मिलने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
▪️प्राप्त सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए बच्चे के माता पिता को ढूंढने के लिए पुलिस उपायुक्त मानेसर के निर्देशानुसार पुलिस टीमें गठित की गई व बच्चे के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया गया।
▪️श्री दीपक कुमार भा०पु०से०, पुलिस उपायुक्त मानेसर, गुरुग्राम के निर्देशानुसार तत्परता से कार्य करते हुए मानेसर पुलिस द्वारा काफी मेहनत व प्रयास के बाद बच्चे को सही सलामत सुरक्षित तरीके से सकुशल परिवारजनों से मिलवाया गया।
▪️ बच्चे के माता-पिता प्रवासी है, जिन्होंने पुलिस के उपरोक्त कार्य को सराहना करते हुए पुलिस की अच्छी कार्यशैली की प्रशंसा की और प्रबंधक थाना मानेसर विरेन्द्र खत्री का हार्दिक धन्यवाद किया।