सोहना-पलवल रोड पर फार्म हॉउस के बाहर युवक की हत्या करने के मामले में 05-05 हजार रूपए के 02 ईनामी बदमाश गिरफ्तार।
गुरुग्राम : 20 जून 2024
▪️दिनांक 13.04.2023 को सोहना पलवल रोड पर स्थित एक फार्म हाउस के सामने ज्ञानेन्द्र (भोला) नामक युवक की कुछ लोगों ने लाठी डंडों आदि से पीटकर हत्या कर दी थी। इस बारे थाना शहर सोहना में अभियोग अंकित किया गया था।
▪️उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की टीम ने इस हत्याकांड में संलिप्त रहे 05-05 हजार रूपए के 02 ईनामी बदमाशों दीपक कुमार व अभिषेक दोनों निवासी गांव दमदमा की ढाणी सोहना, गुरुग्राम को कल दिनांक 19.06.2024 को नजदीक बस स्टैंड सोहना से गिरफ्तार किया है।
▪️ उपरोक्त अभियोग में दोनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए छीपते घूम रहे थे। उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा 05-05 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस द्वारा अब तक मुख्य आरोपी सहित कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
▪️ पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 गाड़ी (स्कॉर्पियो) बरामद की गई है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।