भारतीय जनता पार्टी,ज़िला गुरूग्राम एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा गुरुग्राम व रोटरी क्लब आफ गुडगावा साउथ सिटी के सहयोग से,विश्व रक्त 🩸 दाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ज़िला कार्यालय “गुरुकमल” पर एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आप सभी “रक्त दान वीरों”से आग्रह है कि,अधिक से अधिक संख्या में रक्त 🩸 दान कर,गुरुग्राम में जो रक्त की कमी महसूस की जा रही है,उसकी पूर्ति कर अनमोल जीवन बचाने में सहयोग करें।
॥बन रक्त दाता,बने जीवन दाता॥
डॉ. गजेंद्र गुप्ता
ज़िला मीडिया प्रमुख, भाजपा गुरुग्राम।
असिस्टेंट गवर्नर, रोटरी