धूम मचाने वाला कार्यक्रम आयोजित करेंगे उमेश अग्रवाल
धूम मचाने वाला कार्यक्रम आयोजित करेंगे उमेश अग्रवाल
गुरुग्राम। धूम मचाने वाले सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रमों के आयोजन करने में विशेष पहचान रखने वाले गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने 13 जुलाई को ‘‘एक सुरीली शाम-अमर सुरों के नाम’’ के आयोजन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि गीत संगीत के इस कार्यक्रम में सभी पुराने दोस्तों व परिचितों को तो शामिल किया ही जाएगा नए दोस्त भी पूरे उत्साह से इस आयोजन में शरीक होंगे।
शनिवार को अपने कार्यालय में एक बैठक में चर्चा के बाद पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि राजनीति से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं और होते भी रहेंगे पर कभी-कभी दोस्तों के साथ सुकुन भरे गीत-संगीत के कार्यक्रमों का भी आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ पुराने दोस्तों से चर्चा के बाद आने वाली 13 जुलाई को शीतला माता रोड़ के प्रकाश फार्म (वाटिका) में पुराने गीतों के एक संगीत भरे कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के नामचीन गायकों के गीतों को प्रस्तुत करने के लिए जाने माने गायक-गायिकाओं को आमंत्रित किया गया है।
पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि शहर के लोगों के संगीत की रुचि के अनुसार गीत-संगीत के इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले गायक-गायिका मशहूर फिल्म गायक मुकेश, मोहम्मद रफी, लता मंगेश्कर व किशोर कुमार के गीतों को उन्हीं की शैली में अपनी आवाज में प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन गायकों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है वे सभी अनुभवी एवं मंझे हुए गायक हैं।
श्री उमेश अग्रवाल ने कहा कि उपरोक्त दिग्गज गायकों के सुरों को संगीत में पिरोने के लिए अपने क्षेत्र के मशहूर संगीतकार शामिल होंगे। संगीत औ सुरों की इस महफिल में श्रोता पूरा आनंद ले सकें इसकी भूरपूर तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि पुराने गीतों को अपने स्वर देने वाले गायकों का अपने-अपने क्षेत्र में विशेष स्थान है।
उन्होंने कहा कि गायकों से लोगों की पसंद के मुताबिक कुछ गानों की एक सूची पर भी चर्चा की गई है और उन्होंने भरोसा दिया है कि वे प्रकाश फार्म में होने वाले कार्यक्रम में श्रोताओं को निराश नहीं करेंगे।
शनिवार को अपने कार्यालय में श्री उमेश अग्रवाल ने शहर की प्रमुख एवं जागरुक महिलाओं से इस कार्यक्रम के संबंध में चर्चा एवं विचार विमर्श किया। चर्चा में शामिल होने वाली महिलाओं में मीनाक्षी गुप्ता, छमा गर्ग, राजबाला शर्मा, शालिनी गुप्ता, वीना सिंगला, ऋतु माहेश्वरी, दया गुप्ता, अनुराधा शर्मा, स्वाति गुप्ता, हेमलता शर्मा, डोली गुप्ता, सोनू सैनी, चांद किरण सारवान, सविता अग्रवाल, रेखा भसीन, रेणू आहूजा के साथ-साथ प्रवीन शर्मा व संजय शर्मा आदि प्रमुख रहे।