गुरुग्राम।रोटरी क्लब ऑफ़ गुड़गाँव की अध्यक्षा रोटेरियन वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन एक उदाहरण पेश करते हुए,2 सामाजिक कार्य किए।
गुरुग्राम।रोटरी क्लब ऑफ़ गुड़गाँव की अध्यक्षा रोटेरियन वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यकाल के पहले ही दिन एक उदाहरण पेश करते हुए,2 सामाजिक कार्य किए।
1,उनके पति गजेंद्र गुप्ता ज़ोनल चेयर इनवायरन्मेंट हरियाणा,रोटरी, की मिली ज़िम्मेदारी को पूरा करते हुए,एवं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की मुहिम “एक पेड़ माँ के नाम”को आगे बढ़ाते हुए,लेजर वैली पार्क में ग्यारह पेड़ लगाकर छोटी सी शुरुआत की।इस वर्ष वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने पुरे गुरुग्राम में लगभग 25000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है।2,कोई ना सोएँ भुखा की सोच रखते हुए,30 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया।ज़िला मीडिया प्रमुख,भाजपा गुरुग्राम व ज़ोनल चेयर एनवायरमेंट हरियाणा,रोटरी 2024-25 ने बताया कि,रोटरी क्लब आफ गुडगावा साउथ सिटी की अध्यक्षा वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने वर्ष 2024-25 में रक्त दान शिविर,महिलाओं में छाती के कैंसर से बचाव के लिए मैमोग्राफी एवं सरवाईकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के शिविर आयोजित किए जाएँगे।इसके अलावा स्कूलों में लड़कियों को सेनेटरी
पैड,काँपी,पेन,पेन्सिल,आँखों की जाँच व मुफ़्त चश्माो का वितरण व हैल्थ जाँच आदि के कैमप आयोजित किए जाएँगे।
इस अवसर पर,डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन रोटरी, गुरुग्राम,अधिवक्ता रोटेरियन रवीन्द्र जैन जी,क्लब सेक्रेटरी राजबाला परवीन शर्मा जी, प्रशिक्षण विभाग भाजपा हरियाणा,सहसंयोजक रोटेरियन रश्मि अग्रवाल जी,रोटेरियन पवन गुप्ता जी,रोटेरियन संजय मल्होत्रा जी आदि मौजूद रहे।