एससी वर्ग के उत्थान के लिए सदा सबसे आगे खड़ा हूं और रहूंगा: नवीन गोयल
एससी वर्ग के उत्थान के लिए सदा सबसे आगे खड़ा हूं और रहूंगा: नवीन गोयल
-नवीन गोयल ने एससी समाज के साथ परिचर्चा बैठक में चार विषयों पर की चर्चा
-सेंकड़ों की संख्या में गुरुग्राम के कोने-कोने से पहुंचे लोगों ने खुलकर दिया समर्थन
गुरुग्राम। व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल ने कहा कि ेेेसभी के आशीर्वाद व सहयोग से एक विकसित और खुशहाल गुरुग्राम बनाने का सपना लेकर काम कर रहा हूं। 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हूं। सर्व समाज में पिछड़े माने जाने वाले एससी वर्ग के उत्थान के लिए भी मैं सदा आगे खड़ा मिलूंगा। मैं राजनीति में नेता बनने के लिए नहीं सेवक बनकर काम करने के लिए आया हूं।
यह बात उन्होंने सेक्टर-4 जिमखाना क्लब में एससी समाज के आम और खास लोगों के साथ परिचर्चा बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने एससी वर्ग की नगर निगम के चुनाव में 3 से बढ़ाकर 6 सीटें करने, सफाई कर्मचारियों की दिक्कतों को दूर करने, सरकार की स्कीमत के तहत वंचित लोगों को 100-100 गज के प्लॉट दिलाने, गुरुग्राम में संत कबीर भवन का जीर्णोद्धार कराने का प्रस्ताव रखा। जिसका सभी ने समर्थन करते हुए इसे गरीबों के लिए जरूरी बताया।
सभी से रायशुमारी के बाद उन्होंने कहा कि हमें अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को आगे लाना है। वह तब आएगा जब हम सब शिक्षित होंगे। हमारे पास रोजगार होगा। राजनीतिक जिम्मेदारी तय होगा। उन्होंने कहा कि एससी वर्ग के उत्थान, कल्याण के लिए मैं सदा सबसे आगे खड़ा हूं और रहूंगा। उन्होंने समाजसेवा के लिए अपने पिता को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी भी यही सोच रहती थी कि समाज के गरीब, पिछड़े व्यक्ति तक हमें पहुंचकर उसकी मदद करनी है। पिता की इस विरासत को वे आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्तियों की सेहत सुधारने के लिए कैनविन फाउंडेशन के पॉलिक्लीनिक व आरोगय धाम स्थापित किये गये हैं। इनमें गरीबों का फ्री के बराबर इलाज किया जाता है। रोजाना यहां सेंकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी आम आदमी, गरीब आदमी के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लोगों के दरवाजे तक इन सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें सबका साथ चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए सभी एकजुट होकर वोट करेंगे। भाजपा के शासन में गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनका अधिक से अधिक लोग लाभ ले रहे हैं।
इस अवसर पर गजेंद्र गुप्ता, गगन गोयल, सुमेर सिंह तंवर, ओमप्रकाश कायत, कैप्टन प्रेम सिंह, मुकेश, बैरवा समाज से उमराव, राकेश, राम सिंह, धर्मबीर, ज्वाला, प्रद्युम्न, अजय, चमन सौदा, सुल्तान चांवरिया, सतीश कश्यप, नरेश नीमवाल बलबीर गुरावलिया, प्रदीप सिंह, आजाद, कैप्टन जगदीश, नंदलाल, हरकेश प्रधान, योगिंद्र, कन्हैया, महावीर, टिंकू, धर्मबीर, यशलाल, कैलाश, रामचंद्र सोलंकी, रविंद्र, एस. लाल, हेमंत राघव, नरेश नीमवाल, मुकेश बांगड़ा, डब्बू, गौरव, रविंद्र, कृपा राम, अन्नू साहनी, विनोद गहलोत, ओमदत्त, मनीष सौदा, मन्नू, अमित चौहान, निर्मल नीरू, ईशु वाल्मीकि, साहब सिंह सोलंकी समेत अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव में नवीन गोयल का साथ देने का वायदा किया।