मारपीट करने तथा अवैध वसूली की वारदात को अंजाम देने के मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार।
मारपीट करने तथा अवैध वसूली की वारदात को अंजाम देने के मामले में 03 आरोपी गिरफ्तार।
गुरुग्राम : 04 जुलाई 2024
▪️दिनांक 01.07.2024 को पुलिस चौकी सैक्टर-93, गुरुग्राम में एक सूचना एक व्यक्ति लड़ाई-झगड़े में घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस चौकी सैक्टर-93, गुरुग्राम की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां पर घायल व्यक्ति पुष्पेंद्र ने पुलिस टीम को शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह सैक्टर-88, गुरुग्राम में एक कंपनी में पानी का टैंकर चलाता है। दिनांक 30.06.2024 को जब यह टैंकर खाली करके जा रहा था तो रास्ते में कुछ व्यक्ति आए तथा इसके साथ मारपीट की तथा कंपनी में पानी डालने के बदले पैसे देने तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तरह अभियोग अंकित किया गया। अभियोग के अनुसंधान के दौरान अभियोग तथ्य जबरन वसूली के पाए जाने पर अभियोग में धारा 384 IPC ईजाद (जोड़ी) गई।
▪️उप-निरीक्षक प्रदीप, प्रभारी पुलिस चौकी सैक्टर-93, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में दिनांक 02.07.2024 को 03 आरोपियों को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान मनीष निवासी धनवापुर (गुरुग्राम), सुमित उर्फ बाबा निवासी बहादुरगढ़ हाल निवासी शीतला कॉलोनी (गुरुग्राम) व विक्की निवासी नांगल पठानी जिला रेवाड़ी हाल निवासी सैक्टर-88 (गुरुग्राम) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनीष व सुमित को धनवापुर से तथा आरोपी विक्की को सैक्टर-88, गुरुग्राम से काबू किया गया।
▪️ आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी मनीष व सुमित उर्फ बाबा ने पानी के काम में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिलवाया था।
▪️ आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी सुमित पर मारपीट, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली करने सहित अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के संबंध में 08 अभियोग तथा आरोपी मनीष पर हत्या के प्रयास, मारपीट करने के संबंध में 02 अभियोग गुरुग्राम में पहले भी अंकित है।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया 01 डंडा बरामद किया गया है।
▪️आरोपियों उपरोक्त को कल दिनांक 03.07.2024 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।