क्राइमहरियाणा

गाड़ी में क्रूरता-पूर्वक पशु (गाय/बछडा) को भरकर ले जाने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार।

गाड़ी में क्रूरता-पूर्वक पशु (गाय/बछडा) को भरकर ले जाने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार।

गुरुग्राम : 04 जुलाई 2024

▪️दिनांक 29.06.2024 को थाना भौंडसी, गुरुग्राम में एक सूचना नजदीक Country inn होटल घामडोज टोल प्लाजा पर गायों को क्रूरतापूर्वक गाड़ी में भरकर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

▪️सूचना पाकर थाना भौंडसी, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर 01 गाड़ी, जिसमें 01 गाय व 01 बछड़े को क्रूरतापूर्वक बांधकर भरा हुआ था, वही पर हाजिर सदस्यों ने पुलिस टीम को बतलाया कि इन्हें एक सूचना गाड़ी में गोकशी के लिए गायों को भरकर भोंडसी होते हुए मेवात व राजस्थान ले जाने के सम्बंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर इन्होंने cow Protection cell के साथ मिलकर नाका लगाकर गाड़ी को रुकवाने की कौशिश की, लेकिन गाड़ी चालक तेज गति से गाड़ी चलाता हुआ गाड़ी को भगा ले गया, जिसको पिछा करके पकड़ा गया। इस सम्बन्ध में आरोपी के विरुद्ध थाना भोंडसी, गुरुग्राम में आई.पी.सी., हरियाणा गोवंश संरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम में तैनात उप-निरीक्षक अशोक कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल 01 अन्य आरोपी को कल दिनांक 02.07.2024 को गांव गुडी, तावडू से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अख्तर निवासी गांव गुडी, तावडू जिला नूंह के रूप में हुई।

▪️ आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर गौतस्करी करने के संबंध में एक अभियोग जिला नूंह में पहले भी अंकित है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में आरोपी गाड़ी चालक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

▪️ आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!