आइये खुद भी संवरे,बाल गोपाल को सुसंस्कारित करें ! बाल संस्कार कक्षा , महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज
गुरुग्राम : 02,जून 2024 || महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा जिओ गीता बाल संस्कार कक्षा मई के अन्तिम रविवार से पूरे भारत वर्ष में प्रारंभ हुई, इसी मुहिम के तहत गुरुग्राम में श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार गुरुग्राम संस्था द्वारा 07 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बच्चों की द्वितीय बाल संस्कार कक्षा,आध्यात्मिक क्लास का गुरुग्राम में पांच स्थानों पर आयोजन किया गया, जिसकी संख्या पांचों क्लास में 1500 बच्चों सहित 125 अभिभावकों ने भी भाग लिया ।
संस्था के महिला विंग की प्रधान उषा भारद्वाज जी ने कहा कि गीता का ज्ञान किसी भी धर्म, जाति व संप्रदाय से ऊपर उठकर इंसानियत का पाठ पढ़ाता है। संस्था के प्रमुख सेवक ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन सुभाष गाबा जी ने किया।
इस मौके पर गीता प्रेमी सेवक गोविंद लाल आहूजा, सतीश तायल, सुभाष गाबा,उमा शंकर भरद्वाज ,पंकज पाठक, उदय प्रकाश बलिया, दिनेश अरोरा, दीपिका, आशुतोष गुप्ता, सुंदरी खत्री, प्रिया पाठक,विजय कोच,सुनीता कटारिया,डिम्पल शर्मा,ऋतू शर्मा,निधि कोच,रीती राज कोच,श्री कश्मीरी लाल अरोरा,दिनेश गर्ग,अंजना यादव,राज यादव,नानू राम शर्मा,राधा शर्मा,शिलोचना,आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में रचना, हेमा, कमलेश,अंजू शर्मा ,सुनील गौर,उदय प्रकाश,अनुसिया,सोनिया,मधु, अंजना,शारदा, एमपी शर्मा आदि मौजूद रहे।