गुरुग्राम विधानसभा की जनता को उपलब्ध कराई जाएंगी मूलभूत सुविधाएं : मुकेश शर्मा पहलवान
शीतला कालोनीवासियों के साथ मुकेश शर्मा पहलवान ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
गुरुग्राम विधानसभा की जनता को उपलब्ध कराई जाएंगी मूलभूत सुविधाएं : मुकेश शर्मा पहलवान
गुरुग्राम। भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व गुरुग्राम विधानसभा के वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा पहलवान ने शीतला कालोनी ब्लॉक बी स्थित श्री बजरंग धाम मंदिर में क्षेत्रवासियों के मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि वे गुरुग्राम विधानसभा के लोगों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार के साथ लगातार चर्चा करते रहते हैं और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास करते हैं।
शीतला कालोनीवासियों को भी सडक़, सीवर, बिजली, पेयजल व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि गुरुग्राम विधानसभा के विकास में कोई कसर नहीं रखी गई है। जो भी थोड़ी बहुत कमियां हैं, वे सरकार के सहयोग से पूरी कराई जाएंगी। वह पूरी तरह से गुरुग्राम विधानसभा की जनता के साथ हैं।
जनता के हितों के लिए वह आवाज उठाते रहेंगे। गुरुग्राम का विकास रुकने नहीं दिया जाएगा। जनता के विश्वास को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है। रिकॉर्ड स्तर पर विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने आमजन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बननेे जा रही है।
मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। केंद्र की मोदी सरकार ने ऐसी कई योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है। पीएम आवास, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि यह योजनाएं आम लोगों के लिए लाई गई हैं। भाजपा की यह जीत हर उस मतदाता और देशवासी की है, जो राष्ट्रहित के बारे में काम करता है।