
मानेसर नगर निगम से निर्दलीय प्रत्याशी डा. विजय नंबरदार विजय की ओर अग्रसर
-जनसंपर्क कार्यक्रमों में जनता के खुलकर समर्थन मिलने से हो रहे मजबूत
-बोले, 2 मार्च को पानी का जहाज को विजयी बनाकर जनता नया अध्याय लिखेगी
-मेयर प्रत्याशी ने शहीदों के नाम पर पार्कों, चौक-चौराहों का नामकरण करने की कही बात
गुरुग्राम। मानेसर नगर निगम के मेयर के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे शिक्षाविद् डा. विजय सिंह नंबरदार विजय की ओर से अग्रसर हो रहे हैं। जनता के मिल रहे सहयोग और समर्थन से राजनीतिक गलियारों में भी उनकी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चुनाव में वे बेहद ही मजबूती के साथ उभरकर सामने आए हैं।
डा. विजय सिंह नंंबरदार इसलिए भी जनप्रिय हो गए हैं कि वे अपने चुनाव प्रचार अभियान में ना किसी को बुरा कहते ना किसी की बुराई करते हैं। वे मानेसर नगर निगम क्षेत्र के विकास का एजेंडा लेकर चल रहे हैं। पिछले करीब पांच साल से वे चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में होने के नाते समाज में उनकी अच्छी पहचान और साफ छवि है। उनकी साफ छवि, नेक नीयत, उनका मिलनसार व्यक्तित्व ही उनके लिए आगे की राह आसान कर रहा है। चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर सेक्टर्स में बनी सोसायटियां, हर जगह उनका जो स्वागत और सम्मान हो रहा है, वह उन्हें मजबूत बना रहा है।
मेयर के निर्दलीय प्रत्याशी डा. विजय सिंह नंबरदार अपनी चुनावी सभाओं में कहते हैं कि उन्होंने जनता को सुविधाओं के लिए तरसते देखा है। जनता बेचारी बनी रहती है और अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते। मानेसर नगर निगम बना तो विकास के लिए था, लेकिन ऐसा कहीं नजर नहीं आया। गांवों में गलियांं टूटी पड़ी हैं। कोई भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। यह सब देखकर उन्हें दुख हुआ और जनता की सेवा करने के लिए खुद राजनीति में कदम बढ़ाया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में जनता का जो प्यार उन्हें मिल रहा है, वह उनकी ताकत बना है। जनता ही ताकत देती है। वे जनता के प्रतिनिधि बनकर काम करना चाहते हैं। डा. विजय सिंह का कहना है कि जनता अपने लिए प्रतिनिधि का चुनाव करती है, लेकिन प्रतिनिधि चुनाव जीतकर दूर हो जाते हैं। इस तरह की राजनीति को वे बदलना चाहते हैं। लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होती है। यह हर राजनेता को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भले ही राजनीति की ना हो, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में होने के नाते वे राजनीति को अच्छी तरह से समझते हैं।
उन्होंने कहा कि मानेसर नगर निगम की जनता के बीच वे जनसेवा, सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नाम पर ही वोटों की अपील करते हैं। जनता का आशीर्वाद मिला तो वे मानेसर नगर निगम की तस्वीर बदलकर रख देंगे। उनके जहन में विकास का पूरा एजेंडा तैयार है। उसी एजेंडे पर वे सिलसिलेवार काम करते हुए क्षेत्र का विकास करेंगे। डा. विजय सिंह नंबरदार ने कहा कि जनता सोच-समझकर वोट देगी, ऐसा वे मानते हैं। जनता का रुझान और आशीर्वाद उनके साथ है। इसलिए आने वाली 2 मार्च को मानेसर नगर निगम की जनता पानी का जहाज पर वोट देकर अपने विकास के लिए नया अध्याय लिखेगी।
ढाणा गांव में शहीद संदीप कुमार को किया नमन
मेयर के निर्दलीय प्रत्याशी डा. विजय सिंह नंबरदार ने गांव ढाणा में शहीद संदीप कुमार के नाम से शहीद पार्क में पहुंचकर वीर जवान को नमन किया। उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के सम्मान में कभी कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेयर बनने के बाद वे मानेसर निगम क्षेत्र में शहीदों के स्मारक बनवाएंगे। पार्कों, स्कूलों व चौक-चौराहों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जाएंगे।